India vs South Africa (IND vs SA) 2nd Test Match: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार, 4 जनवरी को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट केवल 107 ओवर चला। भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला था। उसने यह टारगेट 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा 17 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 10 और विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और मार्को यानसेन ने 1-1 विकेट लिए। टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार, 3 जनवरी को 23 विकेट गिरे थे। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसकी पहली पारी 55 रन पर ही सिमट गई।

भारतीय टीम भी बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 153 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में ओपनर एडेन मार्कराम के शतक (103 गेंद, 106 रन, 17 चौके, 2 छक्के) की बदौलत 36.5 ओवर में 176 रन बनाए। इस तरह उसे 78 रन की लीड मिली। भारत पहली बार केपटाउन में टेस्ट मैच जीता। वह इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच जीतने वाले पहला एशियाई देश बना।

इस मैच के साथ ही डीन एल्गर का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हुआ। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में अपने देश का नेतृत्व किया। पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

Match Ended

Freedom Trophy, 2023/24

South Africa 
55(23.2)& 176(36.5)

vs

India  
153(34.5)& 80/3(12.0)

Match Ended ( Day 2 – 2nd Test )
India beat South Africa by 7 wickets

Live Updates

India vs South Africa Updates: केपटाउन में टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश बना भारत ।

10:38 (IST) 3 Jan 2024
IND vs SA Live score: गेराल्ड कोएत्जी नहीं खेलेंगे

केपटाउन टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका लगा है। टेम्बा बावुमा के अलावा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी भी यह मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, टीम के हर पेसर ने शानदार प्रदर्शन किया है। नांद्र बर्गर ने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।

10:31 (IST) 3 Jan 2024
LIVE क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अवेश खान/मुकेश कुमार

10:20 (IST) 3 Jan 2024
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच LIVE क्रिकेट स्कोर: रिटायमेंट से पहले दहाड़े डीन एल्गर

डीन एल्गर ने रिटायरमेंट टेस्ट से पहले कहा, “मैं केवल जीतने के लिए खेलता हूं। मुझे आंकड़ों की परवाह नहीं है। मुझे जीत की परवाह है। मुझे सीरीज जीत की परवाह है। वे सबसे बड़ी यादें हैं जिन्हें आप अपनी टीम और बैकग्राउंड में प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले सभी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इसलिए मैं क्रिकेट खेलता हूं।”

10:11 (IST) 3 Jan 2024
Live Cricket Score: करियर के आखिरी टेस्ट में कप्तानी करेंगे डीन एल्गर

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर के इंटरनेशनल करियर का यह आखिरी टेस्ट होगा। इस मैच के बाद वह संन्यास ले लेंगे। टेम्बा बावुमा चोट के कारण यह मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में एल्गर आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई करेंगे।

09:58 (IST) 3 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test Match Live Score: कब शुरू होगा मैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का समय बदल गया है। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे होगा। मै दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

09:46 (IST) 3 Jan 2024
India vs South Africa Live Score: आवेश खान कर सकते हैं डेब्यू

टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी खली। टखने में चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए। पहले टेस्ट में हार के बाद आवेश खान को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। आवेश को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

09:33 (IST) 3 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Match Live Score: रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कर सकते हैं 2 बदलाव

पहले टेस्ट में करारी के बाद रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा फिट हो गए हैं। उनकी वापसी तय है। रविचंद्रन अश्विन को बेंच बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर या प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार खेल सकते हैं।

09:18 (IST) 3 Jan 2024
IND vs SA Live score: टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार, 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केपटाउन में जीतना जरूरी है। 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उम्मीद है कि भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। रोहित तेज गेंदबाजों से नाखुश थे। बल्लेबाजी क्रम भी बदला जा सकता है। हालांकि, सभी की निगाहें केएल राहुल और विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने सेंचुरियन में अच्छी बल्लेबाजी की थी जब पूरी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण बाहर हैं। ऐसे में डीन एल्गर कप्तानी करेंगे। एल्गर का यह आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था।