पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे लीग मैच में रिकॉर्ड टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका को हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारी खेली और हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 345 रनों का लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उनसे दोनों मैचों में जीत मिली है और अब उसे अगला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलना है।

रिजवान और शफीक जैसे बल्लेबाजों ने की बाबर की टेंशन दूर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ रिजवान और शफीक का शतक लगाना पाकिस्तान के लिहाज के काफी अच्छा है और अब उन्हें अपने कप्तान बाबर आजम पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अब तक खेले दोनों मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया है और 5 और 10 रन की पारी खेली है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब आप 350 रन का पीछा कर रहे होते हैं तो इसमें बहुत कुछ लगता है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ कुछ शुरुआती विकेट गंवा दिए, फिर रिजवान ने दिखाया की वह क्या कुछ कर सकते हैं। वहीं अब्दुल्ला शफीक एक टेस्ट बल्लेबाज की तरह लग रहे थे। जिस तरह से उन्होंने पारी की शुरुआत की वह काफी अच्छा था।

गावस्कर ने आगे कहा कि यह बाबर आजम के लिए अच्छा संकेत है और साथी ही उन पर हर समय रन बनाने का ज्यादा दवाब नहीं रहेगा। इस मैच में पाकिस्तान को बड़ी जीत मिली, लेकिन एक जो सबसे अच्छी बात सामने आई वह यह कि उन्हें बाबर आजम पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान को इस बात का एहसास हो गया है कि अगर बाबर आजम विफल रहते हैं तो अन्य बल्लेबाज भी हैं जो रन बनाने के लिए मौजूद हैं। मुझे लगता है कि इससे बाबर आजम के ऊपर से भी काफी हद तक दवाब कम होगा कि उन्हें हर समय स्कोर करना है।