अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कोशिश होगी कि वह अपने खराब इतिहास को बदल दें तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि वह वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बरकरार रखें।

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैच हैं जिसमें सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है। वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच काफी संघर्षभरा और रोमांचक होगा और टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वैसे भारत के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम नहीं बल्कि मो. रिजवान ज्यादा घातक हो सकते हैं और इसके पीछे बड़ी वजह है।

बाबर आजम नहीं रिजवान होंगे भारत के लिए ज्यादा घातक

भारत के लिए बाबर आजम ज्यादा घातक नहीं होंगे और इसके पीछे कुछ कारण है। बाबर आजम का वनडे में भारत के खिलाफ बल्ला नहीं चला है और वह इस टीम के खिलाफ अब तक एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान भी बाबर आजम भारतीय टीम के खिलाफ नहीं चल पाए थे तो वहीं बाबर आजम पर काफी दवाब होगा। उन पर कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी अच्छा करने का प्रेशर होगा और इस दवाब में वह बिखर सकते हैं।

पाकिस्तान के लिए वनडे में मो. रिजवान मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने अब तक इस वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। रिजवान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह मुश्किल परिस्थिति में भी टीम के लिए मैच निकालना बखूबी जानते हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में यह दिखाया भी है। उनकी नाबाद 131 रन की पारी के दम पर ही पाकिस्तान ने इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रन चेज कर लिया था। रिजवान ने अब तक इस वर्ल्ड कप के दो मैचों में नीदरलैंड्स के खिलाफ 68 रन तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ 131 रन की नाबाद पारी खेली थी। भारत को कोशिश करनी होगी कि वह रिजवान का विकेट जल्दी ले लें क्योंकि वह पारी को बनाना और टीम के लिए रन जुटाना बखूबी जानते हैं साथ ही वह क्रीज पर रह गए तो मैच पलट सकते हैं।