India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले भी भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं थे और इस पर काफी चर्चा भी की जा रही थी। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह एशिया कप में वापसी करने में सफल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शुभमन गिल को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करने का मौका मिला, लेकिन वह इस मैच में भी अपनी फॉर्म से जूझते हुए साफ तौर पर नजर आए।

9वीं गेंद पर गिल ने खोला खाता और 10 रन बनाकर हुए आउट

शुभमन गिल जब रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे तब पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ उनमें वह तेवर और आत्मविश्वास नहीं दिखा जिसके लिए वह जाने जाते हैं। गिल शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ जूझते हुए दिखे और उन्होंने इस मैच में अपना खाता 9वीं गेंद पर एक रन लेते हुए खोला। यही नहीं जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट गए तब वह क्रीज पर मौजूद थे और उन पर भारतीय खिलाड़ी को संवारने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।

शुभमन गिल भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन वह यहां अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए और इस दौरान एक चौका लगाया। इस पारी के दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 31.25 का रहा। गिल को 27 वनडे खेलने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में पहली बार खेलने का मौका मिला।