पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में शुभमन गिल को भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ढ़ेर हो गई थी। कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 50 रन जबकि मो. रिजवान ने 49 रन की पारी खेली जबकि इस टीम के अन्य बल्लेबाज रन के लिए तरसते नजर आए। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को छोड़कर अन्य सभी पांचों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए थे। वहीं भारत की तरफ से गिल और हिटमैन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन गिल ने जरा निराश किया।

गिल ने 4 चौकों की मदद से बनाए 16 रन

शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए पहले दो लीग मैच नहीं खेल पाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका इस वर्ल्ड कप का पहला मैच था। वहीं गिल का यह वनडे वर्ल्ड कप का भी पहला मैच था साथ ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भी यह उनका पहला वनडे मुकाबला था। इस मैच में गिल ने भारतीय फैंस को निराश कर लिया और 11 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने अपने सारे रन सिर्फ चौकों के जरिए हासिल किया और वह रिदम में दिख रहे थे। अहमदाबाद का मैदान गिल के लिए काफी अच्छा रहा है, लेकिन वनडे में यहां पर अपने पहले मैच में वह ज्यादा खास नहीं कर पाए और आउट हो गए।

रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 रन की ही साझेदारी कर पाए और शाहीन अफरीदी की गेंद पर वह शादाब खान के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। अफरीदी ने उन्हें तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर अपना शिकार बनाया। अफरीदी की यह गेंद शॉर्ट और वाइड थी और गिल ने इस गेंद पर जो शॉट लगाया वह सीधे बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े शादाब खान के हाथों में चली गई। यह एक ऐसा कैच था जिसके बारे में शायद ही शादाब ने भी सोचा होगा कि वह सीधे उनके हाथों में आ जाएगी।