India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी इंजरी से लगभग छह महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की, लेकिन वह अपनी वापसी को यादगार नहीं बना सके। श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद एशिया कप में सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे और इस मैच में उनके पास हीरो बनने का शानदार मौका था, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने से चूक गए। हालांकि वह पूरी तरह से फिट और लय में भी नजर आ रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध वह रन बना पाने में कामयाब नहीं हो पाए।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ही श्रेयस हुए फेल

श्रेयस अय्यर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे और इस मैच में उनके पास काफी अच्छा मौका था। श्रेयस अय्यर इस मैच में चौथे नंबर पर तब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जब विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। कोहली ने इस मैच में सिर्फ 4 रन की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए और दोनों बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। इनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह इसे इतने अहम मैच में निभाने में सफल नहीं हो पाए।

श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए, लेकिन तेज गेंदबाज हैरिस राऊफ ने उन्हें अपनी गेंद पर फखर जमां के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेज दिया। श्रेयस अय्यर को अपने वनडे क्रिकेट करियर में 42 मैचों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला। श्रेयस जब आउट हुए तब भारतीय टीम का स्कोर सिर्फ 48 रन था।