India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई और उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने में सफलता हासिल की। श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे मैच खेल रहे हैं और इस मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस बेहद दवाब वाले मैच से पहले उनके साथ क्या हुआ और उनकी रात कैसी बीती।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले घबरा गए श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप 2023 में खेलूंगा। इंजरी के बाद मेरी रिकवरी काफी धीमी और स्थिर थी। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के चयन से एक सप्ताह पहले मैंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और मैं इससे वास्तव में काफी खुश था। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वाली रात को घबरा गया था और ठीक से सो नहीं सका। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह एक अद्भुत अहसास है क्योंकि वह इस वक्त वनडे प्रारूप में वर्ल्ड की नंबर एक टीम हैं। मुझे इस भारतीय टीम का हिस्सा बनने साथ ही राहुल सर (राहुल द्रविड़) और रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हम इस मैच में आगे की तरफ देख रहे हैं औ अच्छे प्रदर्शन पर हमारी नजर रहेगी। भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम का उत्साह हाई है और हम मैच की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमें शाहीन अफरीदी, हैरिस राऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में खुशी होगी और हमारी योजना सिर्फ गेंद को देखने और स्थिति के अनुसार खेलने की है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।