India vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले लीग मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और शाहीन अफीरीद ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

हालांकि इस मैच में जब पहली बार बारिश हुई थी और आधे घंटे के लिए खेल रुका था उसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को पिच से मदद मिली और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया। शाहीन ने इस मैच में कोहली और रोहित शर्मा को आउट करके एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।

वनडे में रोहित और कोहली को बोल्ड करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाई और वह भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए काल साबित हुए। इस मैच से पहले कहा भी जा रहा था कि शाहीन भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं और ऐसा हुआ भी। शाहीन अफीरीदी की गेंद पर इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों बोल्ड हुए और अब वनडे क्रिकेट में इन दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज शाहीन अफरीदी हैं।

इसके अलावा शाहीन अफीरीद इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बोल्ड आउट करने वाले पहले गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। इस मैच में शाहीन अफीरीद ने रोहित शर्मा को 11 रन पर क्लीन बोल्ड किया था जिन्होंने 22 गेंदों का सामना किया था तो वहीं विराट कोहली भी उनकी एक बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए कॉट एंड बोल्ड हो गए। विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे।