भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है और यह बात वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नजर आई। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद रोहित पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन 86 रन की पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए जो बेहद आकर्षक थे और वह पूरी तरह से असाधारण नजर आ रहे थे।
रोहित शर्मा की इस पारी ने भारत की जीत को और आसान बना दिया और जीत के लिए मिले 192 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में जो पारी खेली उसके बाद वह वनडे वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की पारी खेली और वह वनडे में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए जहां रिकी पोंटिंग थे। रोहित शर्मा ने वनडे में सफलतापूर्व रेन चेज करते हुए 4200 रन अब तक बनाए हैं और पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 4186 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 5588 रन के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर 5490 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे में सफल रन चेज करते हुए सर्वाधिक रन
5588 रन – विराट कोहली
5490 रन – सचिन तेंदुलकर
4200 रन – रोहित शर्मा
4186 रन – रिकी पोंटिंग
3950 रन – जैक कैलिस
वर्ल्ड कप में सफल रन चेज करते हुए रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन
वनडे वर्ल्ड कप में सफल रन चेज करते हुए भी अब सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 519 रन बनाए थे, लेकिन हिटमैन अब 586 रन के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे ननंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 504 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
वर्ल्डकप में सफल रनचेज में सर्वाधिक रन (औसत)
586 रन – रोहित शर्मा (83.71)
519 रन – रिकी पोंटिंग (39.92)
504 रन – मार्टिन गुप्टिल (56.00)
498 रन – एडम गिलक्रिस्ट (38.30)
468 रन – स्टीफन फ्लेमिंग (46.80)
461 रन – विराट कोहली (51.22)