India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को होना है, लेकिन इससे पहले बाबर आजम की टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज बहाव रियाज ने हिटमैन रोहित शर्मा से सावधान रहने की सलाह दी है। बहाव रियाज ने इसके पीछे तर्क दिया कि रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ अब तक जो प्रदर्शन रहा है वह निरंतर है। पाकिस्तान को रोहित शर्मा के खिलाफ मैदान पर पूरे प्लान के साथ उतरना चाहिए। रोहित शर्मा को जल्दी आउट करना पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रहा है दमदार प्रदर्शन
बहाव रियाज ने पाकिस्तान टीम के लिए रोहित शर्मा को लेकर जो चेतवानी जारी की है वह बेवजह नहीं है। रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए हैं और उनका औसत भी कोहली के मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अच्छा रहा है।
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में अब तक खेले 16 मैचों की 16 पारियों में 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं और इस टीम के खिलाफ रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है। वह दो बार इस टीम के खिलाफ नाबाद रहे हैं। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 13 मैचों की 13 पारियों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बेस्ट प्रदर्शन 183 रन रहा है।