INDIA vs PAKISTAN ON ICC WORLD CUP 2023 HOST: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा की हाल ही में एशिया कप 2023 पर बीसीसीआई (BCCI) के रुख और अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की टिप्पणी ने विश्व क्रिकेट में काफी हलचल मचा दी है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को लगता है कि पीसीबी के पास ऐसा करने की हिम्मत नहीं है। दानिश कनेरिया ने रमीज राजा (Ramiz Raza) को कड़ी चेतावनी भी दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कुछ दिन पहले कहा था कि टीम इंडिया (Indian Cricket Team) 2023 में एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। बीसीसीआई (BCCI) चाहेगा कि एशिया कप 2023 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित हो। जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।

दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब (YouTube) चैनल पर कहा, ‘पीसीबी (PCB) के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह आईसीसी (ICC) के किसी आयोजन का बहिष्कार (Boycott) कर दे। दूसरी ओर, अगर पाकिस्तान (Pakistan) भारत में खेलने नहीं जाता है तो बीसीसीआई (BCCI) पर जरा भी फर्क नहीं पड़ेगा। बीसीसीआई के पास काफी बड़ा बाजार है, जिससे बहुत राजस्व आता है।’

दानिश कनेरिया ने आगे कहा, ‘विश्व कप (World Cup) के लिए भारत नहीं जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) पर काफी असर पड़ेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम निश्चित रूप से विश्व कप खेलने के लिए भारत जाएगी। तब पीसीबी के पदाधिकारी यही कहेंगे कि आईसीसी की तरफ से दबाव था, इसी कारण उसके पास कोई विकल्प नहीं था।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तानी चैनल उर्दू न्यूज से बातचीत में कहा था, ‘अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए नहीं आएगी तो हम भी वहां विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएंगे।’

रमीज राजा ने कहा था, ‘अगर पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा तो विश्व कप को कौन देखेगा? हमारी टीम प्रदर्शन कर रही है। हमने दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली टीम को हराया है। हमने टी20 विश्व कप का फाइनल खेला है। मैं हमेशा कहता हूं कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट का राजस्व बढ़ाना है तो हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

रमीज राजा के बयान पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एएनआई से कहा था, ‘सही समय का इंतजार करो। भारत खेल की दुनिया में एक प्रमुख शक्ति है और भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है।’