पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारुख कलसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली कोलंबो में एक कैसिनो में जाने के कारण विवादों के घेरे में आ गए हैं। दोनों एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ हैं। ऐसे में उनका जुआ खेलने के ठिकाने पर जाने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की नजरें जरूर गई होंगी।

पाकिस्तान के कई क्रिकेटप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर सवाल दागा कि पीसीबी के दोनों पदाधिकारी इतने अपरिपक्व और लापरवाह कैसे हो सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया में हल्ला होने के बाद दोनों पदाधिकारियों ने बाद में कहा कि वे कैसिनो में सिर्फ खाना खाने गए थे। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान लौटने पर दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

कई लोगों ने एशिया कप के दौरान पीसीबी पदाधिकारियों के आधिकारिक दौरे पर कोलंबो जाने की आलोचना की। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि कम से कम 15-20 पीसीबी पदाधिकारियों ने कोलंबो और लाहौर के बीच यात्रा की थी, जबकि कुछ स्थायी रूप से वहीं ठहरे हुए थे, क्योंकि एशिया कप का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था।

पीसीबी पदाधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि वे कैसीनो में केवल रात्रिभोज के लिए गए थे। इस दावे का सोशल मीडिया पर लोगों और कुछ पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों ने भी मजाक उड़ाया। क्रिकेट लेखक ओमैर अलावी ने कहा, कैसीनो में खाना खाने कौन जाता है, जुए के अड्डे पर कोई खाना खाने जाता है? वे किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति को दोनों पदाधिकारियों के स्पष्टीकरण के बावजूद इस घटना को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

2015 में मोईन खान को बीच दौरे से बुला लिया गया था पाकिस्तान

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने भी टूर्नामेंट के दौरान कैसीनो जाने के लिए दोनों पीसीबी पदाधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर आश्चर्य जाहिर किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान को टूर्नामेंट के बीच से ही पाकिस्तान बुला लिया गया था, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले उन्हें और उनकी पत्नी को क्राइस्टचर्च में एक कैसीनो में देखा गया था। मोईन अली उस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रबंधक और मुख्य चयनकर्ता थे।