पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि पाकिस्तान के पास वनडे विश्व कप 2023 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराने का अच्छा मौका होगा क्योंकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस बार अपना अंतिम विश्व कप खेल सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने भारत को कभी नहीं हराया और दोनों टीमों के बीच अब तक खेले 7 मुकाबलों में भारत को सभी मैचों में जीत मिली है।

बाबर आजम की तरह निरंतर नहीं हैं विराट कोहली

आकिब जावेद ने इवेंट्स एंड हैपनिंग्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि सभी विभागों को देखने और तुलना करने पर इस बार पाकिस्तान के पास भारत को हराने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि कई बार आप यह सोचकर वर्ल्ड कप में जाते हैं कि यह कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी होगा और मुझे लगता है कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है।

आकिब जावद से जब रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि कोहली, बाबर आजम की तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन वह सिर्फ अब टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि वह भी अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं और कब तक खेलेंगे। कोहली के बारे में आकिब ने कहा कि उनका एक सीजन तो काफी अच्छा रहा है, लेकिन फिर उसके बाद गिरावट आई है। विराट कोहली बाबर आजम की तरह से निरंतर नहीं हैं। इसकी वजह से ही मैं कह रहा हूं कि वर्ल्ड कप में भारत को हराने का पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा मौका है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का लीग मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा और इसके बाद दोनों टीमें सुपर-फोर और शायद फाइनल खेलते भी नजर आ सकते हैं। वहीं एशिया कप के बाद एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि भारत और पाकिस्तान इस बार सेमीफाइनल तक तो जरूर पहुंचेंगे।