पाकिस्तान के खिलाफ जब रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और इस टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई तब सबके मन में यह बात आ रही थी कि पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर कर सकती है। पाकिस्तान के दो विकेट 73 रन पर गिर गए थे और इसके बाद बाबर आजम और मो. रिजवान ने अच्छी साझेदारी करते हुए 82 रन बना लिए और भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कने बढ़ गई थी क्योंकि सबको यह पता था कि यह दोनों बल्लेबाज क्या कुछ कर सकते हैं, लेकिन मो. सिराज ने बाबर आजम को आउट कर दिया और इसके बाद भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी हो गए।
36 रन के अंदर पाकिस्तान के गिरे 8 विकेट
बाबर आजम जब आउट हुए थे तब पाकिस्तान का स्कोर 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन था और टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इसके बार पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से सरेंडर हो गए। इस टीम ने फिर 32 रन के स्कोर पर अपने विकेट गंवा दिए और मैच यहीं पर पूरी तरह से पलट गया और पाकिस्तान का नौवां विकेट 187 रन पर गिर गया। 155 से लेकर 187 रन के अंदर 7 बल्लेबाजों का आउट होना पाकिस्तान के हक में कतई नहीं रहा और मैच पूरी तरह से पलट गया। इसके बाद टीम का 10वां विकेट 191 रन पर गिर गया। यानी पाकिस्तान की टीम ने 36 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जरबदस्त गेंदबाजी की और बाबर आजम की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को छोड़कर अन्य 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 6 गेंदबाजों को आजमाया था जिसमें शार्दुल को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। इनमें से सबसे इकानॉमिकल जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए और उनका इकानॉमी रेट 2.70 का रहा और उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।