भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में होने वाले पहले लीग मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं बाबर आजम की सेना भी भारतीय टीम का मुकाबला करने के लिए बेकरार दिख रही है। पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हरा दिया और इस टीम को हौसले बुलंद हैं।

इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जिसके प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजर टिकी होगी जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे नाम मौजूद हैं, लेकिन ब्रैड हॉग के मुताबिक भारतीय टीम के लिए बाबर आजम नहीं बल्कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी, लेकिन हॉग के मुताबिक टीम इंडिया को फिर भी अफरीदी से बचकर रहने की जरूरत है।

बाबर आजम नहीं शाहीन अफरीदी होंगे भारत के लिए खतरनाक

ब्रैड हॉग ने बोरिया मजूमदार से बात करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मैच होगा और इस मैच में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पेस अटैक होने की वजह से पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन है, लेकिन पाकिस्तान के पास जो पेस अटैक उससे उनका पलड़ा भारी है खास तौर पर पाकिस्तान के पास शाहीद अफरीदी जैसा तेज गेंदबाज है। वह एक क्वालिटी गेंदबाज हैं और जब आपके पास एक लेफ्ट आर्म बॉलर हो जो गति के साथ गेंद को स्विंग करा सकता है तो फिर विरोधी टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बढ़ जाती है।

हॉग ने आगे कहा कि शाहीन अफरीदी के पास भारत के शीर्ष दाएं हाथ के बल्लेबाजों को निपटाने का शानदार मौका होगा। इस मैच में शाहीद अफरीदी की गेंदबाजी और भारत के तीन शीर्ष क्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच की प्रतिद्वंदिता देखने वाली होगी और यही मैच का फैसला भी तय करेगा।