पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज साथियों के बीच प्रोफेसर के नाम से प्रसिद्ध हैं। माइकल वॉन ने मोहम्मद हफीज की टिप्पणियों को ‘पूरी तरह से बकवास’ बताया। साथ ही बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर जिम्मेदारी भरी पारी खेलने के लिए विराट कोहली की सराहना भी की। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी हफीज की बातों से असहमति जताई थी।
माइकल वॉन ने एक्स पर मोहम्मद हफीज का वह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हफीज को स्वार्थी बता रहे थे। माइकल वॉन ने लिखा, ‘छोड़ो भी मोहम्मद हफीज!!! भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है.. विराट कोहली के नाम अब 49 शतक हैं और उनकी आखिरी पारी मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका निभाने वाली पारी थी.. उनकी टीम 200 से अधिक रन से जीती!!!! यह बिल्कुल बकवास है..।’ माइकल वॉन ने अपनी पोस्ट को #CWC2023, #भारत और #पाकिस्तान पर टैग भी किया।
मोहम्मद हफीज ने एक टीवी शो में कहा था, मैं कुछ उदाहरणों पर प्रकाश डाल सकता हूं जहां विराट कोहली ने अपना स्वार्थी पक्ष दिखाया है। वह अपने माइलस्टोन के बारे में सोच रहे थे। रोहित शर्मा भी आसानी से शतक बना सकते थे लेकिन वह टीम के लिए खेले, निजी रिकॉर्ड के लिए नहीं।
हफीज ने कोहली को बताया था स्वार्थी
मोहम्मद हफीज ने कहा था, ‘मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ। 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे और उन्होंने टीम को खुद से पहले नहीं रखा। रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, अपने लिए नहीं।’
कोहली ने 119 गेंद में पूरा किया था अपना शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 119 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। मेन इन ब्लू ने सिटी ऑफ जॉय में प्रोटियाज के खिलाफ 243 रन से जीत दर्ज की।
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली विश्व कप के एक संस्करण में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में 19 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी शतक लगाया था।