India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 111 रन) और विराट कोहली (नाबाद 122 रन) ने शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने अपनी पारी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की सबसे बड़ी साझेदारी भारत के लिए की साथ ही साथ एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के इतिहास में भी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना डाला।

विराट कोहली ने इस पारी के दम पर वनडे इंटरनेशल में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली का यह 47वां वनडे शतक, जबकि 77वां इंटरनेशनल शतक रहा।

अथिया और अनुष्का ने केएल राहुल और विराट कोहली की तारीफ की

केएल राहुल और विराट कोहली ने जो पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली उसके बाद राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने-अपने अंदाज में दोनों की तारीफ की। अथिया शेट्टी ने राहुल की इस शानदार पारी के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर शेयर की।

अथिया ने कैप्शन में लिखा कि अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा। तुम सब कुछ हो और मैं तुमसे प्यार करती हूं। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सुपर नॉक, सुपर गाय। अनुष्का ने शतक लगाने पर केएल राहुल की तारीफ करते हुए मुबारकबाद दी।

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयर की।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं कराया जा सका और रिजर्व डे में मैच आयोजित किया गया। सोमवार को इसके बाद कोहली और राहुल की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली और इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने बाबर आजम की टीम के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए।