एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त को होगी, लेकिन भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। एशिया कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया का कैंप बेंगलुरु में लगा है और इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई। कैंप के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की और बल्लेबाजों की प्रैक्टिस के लिए 15 नेट गेंदबाजों को इंतजाम किया गया है जिसमें उमरान मलिक, यश दयाल, कुलदीब सैन, साई किशोर, राहुल चाहर, शम्स मुलानी जैसे गेंदबाज शामिल हैं।

केएल राहुल ने डेढ़ घंटे तक की प्रैक्टिस

कैंप के पहले दिन प्रैक्टिस के दौरान अपनी फिटनेस हासिल करने की जद्दोजहद में लगे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने डेढ़ घंटे तक नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। केएल राहुल का इतनी देर तक बल्लेबाजी करना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। अभी कैंप और पांच दिन चलेगा और अगर केएल राहुल इसी तरह से प्रैक्टिस करते रहे तो संभव है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में वो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर उनके जांघ का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद वह एनसीए में रिहैब कर रहे थे और उनका चयन एशिया कप के लिए किया गया था। उनके बारे में कहा गया था कि वह शायद एशिया कप के शुरुआत कुछ मैच मिस कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से वह प्रैक्टिस कर रहे हैं उससे लगता है कि शायद वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएं और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जाएं।

पहले दिन 6 घंटे तक खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस

कैंप के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 6 घंटे तक प्रैक्टिस की और इस दौरान बल्लेबाजों की जोड़ी बनाई गई। रोहित शर्मा की जोड़ी शुभमन गिल के साथ थी तो वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने एक साथ बैटिंग का अभ्यास किया। हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया और इन सभी बल्लेबाजों ने नेट्स पर लगभग एक-एक घंटे तक बल्लेबाजी की। सबसे ज्यादा देर तक केएल राहुल ने ही बल्लेबाजी का अभ्यास किया। साई किशोर और कुलदीप सेन ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा गेंदबाजी की।