भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे लीग मैच में शतक लगाने से चूक गए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंदों पर 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली और शाहीन अफरीदी की गेंद पर कैच आउट हो गए। रोहित इस मैच में सिर्फ 14 रन से अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने क्रिस गेल, विराट कोहली और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हिटमैन ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए और वह अब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ कुल 15 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने अब इस टीम के खिलाफ इस मैच के बाद कुल 17 छक्के लगाए और धोनी से आगे निकल गए।
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान
16 – रोहित शर्मा
15 – एमएस धोनी
10 – मो. अजहरुद्दीन
7 – सौरव गांगुली
6 – सचिन तेंदुलकर
क्रिस गेल और विराट कोहली के आगे निकले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में क्रिस गेल और विराट कोहली से आगे निकल गए हैं और सातवें नंबर पर आ गए हैं। रोहित के नाम पर वनडे वर्ल्ड कप में कुल 1195 रन हो गए हैं जबकि गेल और कोहली के नाम पर 1186 रन दर्ज हैं। वहीं वह वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और सचिन तेंदुलकर 2278 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
2278 रन – सचिन तेंदुलकर
1743 रन – रिकी पोंटिंग
1552 रन – कुमार संगकारा
1225 रन – ब्रायन लारा
1207 रन – एबी डिविलियर्स
1201 रन – शाकिब अल हसन
1195 रन – रोहित शर्मा
1186 रन – क्रिस गेल
1186 रन – विराट कोहली