वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में भारतीय टीम को एकतरफा जीत हासिल हुई और वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराने में सफलता हासिल की। इस बार बाबर आजम भी पाकिस्तान का भाग्य नहीं बदल पाए और भारत ने जिस जीत के सफर की शुरुआत 1992 में शुरू की थी वह 2023 में भी जारी रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान की टीम को हराने में सफलता हासिल की।
भारत को मिली पाकिस्तान पर लगातार 8वीं जीत
भारत को वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वी जीत मिली। इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि वह इस बार भारतीय टीम को हरा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए और पाकिस्तान का सपना एक बार फिर से टूट गया। बाबर आजम भी उन पाकिस्तानी कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गए जिन्होंने कभी भी भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं जीता था।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और रोहित शर्मा के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सच साबित करते हुए पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 50 रन जबकि मो. रिजवान ने 49 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा के 86 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाते हुए इस मैच को जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी को इस मैच में सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
भारत ने पाकिस्तान को कब कितने अंतर से हराया
2023 भारत 7 विकेट से जीता
2019 भारत 89 रन से जीता (डकवर्थ-लुईस नियम)
2015 भारत 76 रनों से जीता
2011 भारत 29 रनों से जीता
2003 भारत 6 विकेट से जीता
1999 भारत 47 रनों से जीता
1996 भारत 39 रनों से जीता
1992 भारत 43 रनों से जीता