India vs Pakistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी गजब की दिखी और उन्होंने घातक साबित हो रहे पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक को आउट किया। इमाम को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या ने उनके जले पर नमक छिड़कने का काम किया और खास अंदाज में इस विकेट को लेने का जश्न मनाया। हार्दिक पांड्या ने इमाम के रूप में टीम इंडिया को दूसरी सफलता 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिलाई।
हार्दिक ने मनाया बाय-बाय सेलीब्रेशन
हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को इस मैच में तब आउट किया जब वह सेट हो गए थे और भारत के लिए घातक साबित हो सकते थे। हार्दिक का यह इस मैच में पहला विकेट था जबकि टीम इंडिया को उनके रूप में दूसरी सफलता मिली थी। हार्दिक पांड्या ने इमाम को 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया और विकेट के पीछे उनका कैच केएल राहुल ने लपका। जब इमाम आउट हुए उस वक्त वह 38 गेंदों पर 36 रन बना चुके थे और 6 चौके लगा चुके थे। इमाम ने इस मैच में अबदुल्ला शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 41 रन जबकि दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ 32 रन की पार्टनरशिप की थी।
हार्दिक पांड्या की जिस गेंद पर इमाम आउट हुए थे वह एक लेंथ डीलिवरी थी जो ऑफ स्टंप के बाहर थी। इस गेंद पर इमाम ने लूज शॉट खेला और उनका कैच केएल राहुल के हाथों में चला गया। इमाम जब आउट होकर स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तब हार्दिक पांड्या ने इस विकेट का सेलीब्रेशन उन्हें बाय-बाय करते हुए मनाया। इमाम इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले इमाम ने इस वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 15 रन जबकि श्रीलंका के खिलाफ 12 रन की पारी खेली थी।