आईपीएल 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में जो कुछ हुआ वो आईपीएल इतिहास में शर्मनाक था। कल के मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच शुरू हुई लड़ाई आखिर में विराट कोहली vs गौतम गंभीर बन गई। मैदान पर कोहली और गंभीर के बीच खूब बहसबाजी हुई। कल के इस पंगे को लेकर कोई विराट के सपोर्ट में है तो कोई नवीन उल हक के समर्थन में खड़ा है, लेकिन इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने विराट कोहली का सपोर्ट कर दिया है और नवीन उल हक को ‘लड़ाकू’ बता दिया है।

कोहली की लड़ाई की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी

दरअसल, कल के मैच में हुई लड़ाई की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए नवीन उल हक को एक तरह से ‘लड़ाकू’ बताया है। क्रिकेट पाकिस्तान की वेबसाइट ने नवीन उल हक के कुछ पुराने वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों और श्रीलंकन प्रीमियर लीग में श्रीलंका के खिलाड़ियों से उलझ रहे हैं। नवीन उल हक का पीएसएल में शाहीद अफरीदी और मोहम्मद आमिर से भी पंगा हुआ था।

पीएसएल और LPL में भी हो चुका है नवीन का पंगा

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक आईपीएल के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं। लंका प्रीमियर लीग के 2020 एडिशन के उद्घाटन मैच में नवीन उल हक श्रीलंका के थिसारा परेरा से भिड़ गए थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पीएसएल के एक मैच में उनकी बहसबाजी मोहम्मद आमिर और शाहीद अफरीदी से भी हो चुकी है। आमिर और अफरीदी से उनके पंगे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

कौन हैं नवीन उल हक?

कल के मैच में विराट कोहली से जिस नवीन उल हक का पंगा हुआ वह अफगानिस्तान का खिलाड़ी है। 23 साल के नवीन उल हक ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है। वह अफगानिस्तान की तरफ से वनडे और टी-20 मैच खेलते हैं। उन्होंने अपना डेब्यू साल 2016 में किया था। तेज गेंदबाज नवीन उल हक अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। वनडे के अलावा नवीन 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके 34 विकेट हैं।