पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (पीसीबी) नजम सेठी ने भारत के साथ तटस्थ स्थान पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, बीसीसीआई ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने भविष्य में भी ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए एक साक्षात्कार में नजम सेठी ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका में भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। नजम सेठी ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्ट मैच खेले जा सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे अच्छा वेन्यू इंग्लैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया होगा।’

नजम सेठी ने कहा, ‘अगर आप ऑस्ट्रेलिया के किसी भी स्टेडियम में हाउसफुल हो सकते हैं, तो ठीक है, यह बहुत अच्छा होगा।’ हालांकि, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से इस तरह के प्रस्ताव का खंडन किया है। पाकिस्तान मीडिया ने 17 मई 2023 को खबर दी कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान-भारत की संभावित टेस्ट सीरीज को हरी झंडी दे दी है।

एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट दिसंबर 2007 में खेला गया था। इस बीच, एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता जारी है। नजम सेठी इस बात पर अड़े हैं कि महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान मेजबान है। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने दोहराया कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित होता है तो वह अपनी पुरुष टीम को पड़ोसी मुल्क नहीं भेजेगा।

नजम सेठी ने News9live.com को बताया, ‘खैर, एशिया कप पर, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर भारत यहां खेलने के लिए आने से इंकार करता है और वे उस समझौते के फॉर्मूले को खारिज करते हैं, जिसे मैंने तैयार किया था, तो जब विश्व कप होगा तब हम अपनी सरकार से पूछेंगे।’

नजम सेठी ने कहा, ‘आलम यह है कि भारत ने आने से इंकार कर कर दिया है। आपकी हमसे क्या अपेक्षा है? मेरा मानना है कि आईसीसी हाइब्रिड मॉडल के पूरी तरह से खिलाफ नहीं है। वे इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि यह एशिया कप में कैसा रहेगा। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मुझे लगता है कि यही हकीकी स्थिति है।’