India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी 100 गेंदों पर हुई। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को अच्छी शुरुआत देने में पूरी तरह से कामयाब रहे। इस मैच में गिल ने रोहित के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली वनडे की बेस्ट पारी

शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अपना अर्धशतक 37 गेंदों पर पूरा किया। वह अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर वह अपना कैच आगा सलमान को थमा बैठे। वनडे क्रिकेट में पहली बार शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की और इस मैच में उन्होंने जो पारी खेली वह वनडे प्रारूप में उनका पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर रहा। गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ इस एशिया कप से पहले मैच में सिर्फ 10 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया।

गिल और रोहित ने की सचिन और कोहली की बराबरी

एशिया कप 2023 में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने दो मैचों में शतकीय साझेदारी की इन दोनों ने मिलकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी कर ली। सचिन और कोहली एशिया कप में भारत की तरफ से दो बार ओपनिंग साझेदारी कर चुके हैं और अब गिल और रोहित इनकी बराबरी पर आ गए हैं। गिल और रोहित ने एशिया कप 2023 में पहले नेपाल के खिलाफ लीग मैच में नाबाद शतकीय साझेदारी की थी और उसके बाद दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।

एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक शतकीय साझेदारी

2- रोहित शर्मा और शुबमन गिल
2 – सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली