India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। यह वनडे प्रारूप में इस टीम के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक था साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वनडे करियर की बेस्ट पारी भी खेली।
गिल काफी अच्छी लय में इस मैच में थे, लेकिन शाहीन अफरीदी ने उन्हें अपनी स्लोअर में फंसा लिया और वह कैच आउट हो गए। गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी इस पारी से बड़े-बड़े भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 121 रन की शतकीय साझेदारी की।
गिल ने भारतीय दिग्गजों को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल का यह 30वां वनडे मुकाबला था और इन मैचों की 30 पारियों में उन्होंने अब तक 1571 रन बनाए हैं। गिल अब भारत की तरफ से वनडे में पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर, शिखर धन, नवजोत सिंह सिद्धू, केएल राहुल, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। भारत की तरफ से वनडे की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 1299 रन बनाए थे जबकि तीसरे नंबर पर 1231 रन से साथ शिखर धवन मौजूद हैं।
भारत के लिए वनडे में पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं जिन्होंने 1207 रन बनाए थे जबकि 1127 रन के साथ केएल राहुल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं जिन्होंने कुल 1090 रन बनाए थे जबकि एमएस धोनी ने वनडे की पहली 30 पारियों में 1056 रन बनाए थे।
वनडे की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 भारतीय बल्लेबाज
1571 रन – शुबमन गिल
1299 रन – श्रेयस अय्यर
1231 रन – शिखर धवन
1207 रन – नवजोत सिधू
1127 रन – केएल राहुल
1090 रन – विराट कोहली
1056 रन – एमएस धोनी