India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में पहले थोड़े से धीमे नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने बल्लेबाजी में अपनी आक्रामकता दिखाई। रोहित शर्मा ने मैच की शुरुआत में पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ डिफेंसिव नजर आए, लेकिन पहले ओवर में उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया और इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए और पॉल स्टारलिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही नहीं इस मैच में वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों की इस एलीट लिस्ट में भी जगह बना ली।
रोहित शर्मा ने तोड़ा पॉल स्टारलिंग का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के पहले ओवर में छक्का लगाया और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। उनसे पहले दूसरे नंबर पर पॉल स्टारलिंग थे जो पहले ओवर में 14 छक्के लगा चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा अब 15 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर 17 छक्कों के साथ मार्टिन गप्टिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर में सर्वाधिक छक्के
17 – मार्टिन गुप्टिल
15 – रोहित शर्मा
14 – पॉल स्टार्लिंग
12 – इविन लुईस
10 – डेविड वार्नर
10 – कॉलिन मुनरो
10 – ड्वेन स्मिथ
रोहित ने सचिन वह सहवाग की लिस्ट में बनाई जगह
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भारत के लिए बतौर ओपनर वह उनका 300वां मैच रहा और वह सचिन और सहवाग की खास लिस्ट में शामिल हो गए। रोहित से पहले भारत की तरफ से बतौर ओपनर इन दोनों बल्लेबाजों ने 300 या फिर उससे ज्यादा मैच खेले हैं। सचिन ने बतौर ओपनर 346 मैच जबकि सहवाग ने 321 मैच खेले थे।
भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज
346 – सचिन तेंदुलकर
321 – वीरेंद्र सहवाग
300 – रोहित शर्मा
268 – शिखर धवन