India vs Pakistan Asia Cup Super 4 match: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस वक्त 2023 एशिया कप टूर्नामेंट खेल रही है जिसमें टीम इंडिया सुपर चार में पहुंच चुकी है। भारत को सुपर चार में अब अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलना है और इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश की वजह से रविवार को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो सोमवार को फिर वहीं से दोबारा खेल शुरू किया जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान भी लय में आ चुके हैं और उन्होंने नेपाल के खिलाफ 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के बाद साल 2023 में बतौर कप्तान 1000 रन पूरे कर लिए थे और इस साल वह कप्तान के रूप में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

2023 में बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन

साल 2023 में अब तक बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा पहले स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने नेपाल के खिलाफ खेली नाबाद 74 रन की पारी के दम पर इस साल अपने रन के आंकड़े को 1000 के पार पहुंचा दिया था। रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में अब तक इस साल यानी 2023 में 22 पारियों में 1008 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम मौजूद हैं और उन्होंने अब तक 22 पारियों में ही 963 रन बनाए हैं। फिलहाल वह रोहित शर्मा से सिर्फ 45 रन पीछे हैं।

कप्तान के रूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूएई के कप्तान मो. वसीम हैं जिन्होंने 22 पारियों में अब तक 788 रन बनाए हैं तो वहीं इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेंबा बावुमा चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 11 पारियों में ही 734 रन ठोके हैं। तेंबा बावुमा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक भी जड़ा था और नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।

2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान

1008 रन – रोहित शर्मा (22 पारी)
963 रन – बाबर आजम (22 पारी)
788 रन – मोहम्मद वसीम (22 पारी)
734 रन – तेंबा बावुमा (11 पारी)