India vs Pakistan Asia Cup 2023: बाबर आजम मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी अच्छा है, लेकिन भारत के खिलाफ वनडे मैच की बात हो तो बाबर आजम का रिकॉर्ड निराश करता है। क्रिकेट के इस प्रारूप में पाकिस्तान की मौजूदा टीम में बाबर आजम से ज्यादा घातक टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां रहे हैं और टीम इंडिया के खिलाफ उनके वनडे के आंकड़े इस बात को साबित भी करते हैं।
भारत के खिलाफ वनडे में फखर जमां ने 50 की ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन
एशिया कप में भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान व बल्लेबाज बाबर आजम के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होगी, लेकिन वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ उनकी टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ज्यादा सफल रहे हैं। फखर जमां ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर में 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.75 की औसत से 207 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ फखर जमां ने एक शतक भी लगाया है और बेस्ट स्कोर टीम इंडिया के खिलाफ उनका 114 रन रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ चार मैचों में एक शतक के साथ अर्धशतक भी लगाया है।
बाबर आजम की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाफ वह अब तक वनडे में ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं और एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक खेले 5 वनडे मैचों की इतनी ही पारियों में 31.60 की औसत से 158 रन बनाए हैं और इसमें कोई शतक या अर्धशतक शामिल नहीं है। भारत के खिलाफ वनडे मैच में बाबर आजम का बेस्ट स्कोर 48 रन रहा है। हालांकि इस वक्त बाबर आजम अच्छी लय में है और पाकिस्तान की टीम उम्मीद कर रही होगी कि उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ जिस तरह की पारी खेली थी कुछ वैसा ही टीम इंडिया के खिलाफ भी करें।