India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: आईपीएल 2023 में केएल राहुल चोटिल हो गए थे और इसके बाद वह ठीक होकर सीधे भारत की तरफ से एशिया कप 2023 में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे। लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद भी केएल राहुल ने इस बेहद दवाब वाले मैच में भारत के लिए अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। श्रीलंका की धरती पर केएल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया।
श्रीलंका की धरती पर केएल ने लगाया पहला अर्धशतक
केएल राहुल ने इस मैच में अपना अर्धशतक 60 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 5 चौके निकले। वहीं विराट कोहली के साथ मिलकर खबर लिखे जाने तक उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर ली थी। वनडे प्रारूप में श्रीलंका की धरती पर केएल राहुल ने अपना पहला अर्धशतक लगाया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। श्रीलंका की धरती पर केएल राहुल का वनडे क्रिकेट में इससे पहले बेस्ट स्कोर नाबाद 25 रन था और उन्होंने इस स्कोर को पार कर लिया है।
श्रेयस की जगह नंबर 4 पर मिला था मौका
केएल राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उन्होंने इस क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस की कमी महसूस नहीं होने दी। केएल वनडे में इसस पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और 8 मैचों में 266 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है।