India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: केएल राहुल ने इंजरी से वापसी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में गजब की वापसी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। राहुल के वनडे करियर का यह छठा शतक रहा जिसे पूरा करने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ राहुल को नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नही किया और गजब की पारी खेल डाली।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में केएल राहुल ने लगाया पहला शतक

केएल राहुल ने इस मैच में पाकिस्तान अपना अर्धशतक 60 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 5 चौके निकले। वहीं इसके बाद वह नहीं रुके और 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की धरती पर यह उनका पहला शतक रहा जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भी यह उनका वनडे में पहला शतक था। इसके अलावा यह उनके वनडे करियर का ओवरऑल छठा शतक रहा।

श्रीलंका के कोलंबो में सोमवार 11 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच के दौरान केएल राहुल ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए अपने शतक का जश्न मनाया। (सोर्स- एपी फोटो)

केएल राहुल को वनडे करियर का छठा शतक पूरा करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। राहुल ने इससे पहले वनडे में अपना आखिरी शतक 26 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और इसके लगभग ढ़ाई साल के बाद उन्होंने शतक लगाने में सफलता हासिल की। राहुल ने इस मैच से पहले अपना आखिरी वनडे मुकाबला 22 मार्च 2023 को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उस मैच में उन्होंने 32 रन बनाए थे।

केएल राहुल और कोहली के बीच शानदार साझेदारी

केएल राहुल और विराट कोहली ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की साझेदारी की जबकि राहुल ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे में अपनी बेस्ट पारी खेली और वह श्रीलंका की धरती पर भी उनकी बेस्ट पारी रही। राहुल ने इस मैच में 106 गेंदों पर 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। इस मैच में कोहली ने भी नाबाद 122 रन की पारी खेली और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए।