India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का लीग मुकाबला शनिवार को खेला गया था और इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया के दो शीर्ष बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करके इस टीम को दवाब में ला दिया था। इस मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए थे और उनके इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर भारतीय बल्लेबाजों पर कटाक्ष करते हुए उनका मजाक उड़ा दिया।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने भारतीय बल्लेबाजों का उड़ा दिया मजाक
शाहीन अफरीदी ने इस मैच में रोहित शर्मा को पहले 11 रन पर बोल्ड किया जबकि विराट कोहली को 4 रन से निजी स्कोर पर बोल्ड करने में सफलता हासिल की। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए और इसमें 2 ओवर मेडन फेंके। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया। शाहीन अफीरीद की गेंदबाजी पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह उन्हें नहीं खेल सकते। यानी उनका साफ तौर पर कहना था कि भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की गेंद को नहीं खेल सकते।
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या की पारी सी मदद से टीम इंडिया ने 266 रन बनाने में सफलता हासिल की। किशन ने इस मैच में 81 गेंदों पर 82 रन बनाए जबकि पांड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी भी हुई। इस मैच में बारिश ने ऐसा खलल डाला था कि बाद में इसे बिना किसी नतीजे के रद कर दिया गया।