पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का बड़ा स्कोर एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में खड़ा किया। इस मैच में केएल राहुल (नाबाद 111 रन) और विराट कोहली (नाबाद 122 रन) ने नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत की तरफ से तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की साझेदारी कर डाली। भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ यह वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी रही साथ ही साथ एशिया कप (वनडे प्रारूप में) में भी यह सबसे बड़ी पार्टनर शिप रही।
कोहली और राहुल ने तोड़ा सिद्धू और तेंदुलकर का रिकॉर्ड
कोहली और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 233 रन की साझेदारी की और वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए। इन दोनों ने नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया जिन्होने पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में शारजाह में 231 रन की साझेदारी की थी। कोहली और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
233* रन – वी कोहली और केएल राहुल, कोलंबो , 2023 (तीसरा विकेट)
231 रन – नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर, शारजाह, 1996 (दूसरा विकेट)
210 रन – शिखर धवन और रोहित शर्मा, दुबई , 2018 (पहला विकेट)
201 रन – राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग, कोच्चि, 2005 (तीसरा विकेट)
कोहली और राहुल ने की एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी
कोहली और राहुल ने एशिय कप इतिहास (वनडे प्रारूप में) की सबसे बड़ी साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कर डाली। इन दोनों बल्लेबाजो ने मो. हफीज और नासिर जमशेद के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। हफीज और नासिर ने एशिया कप में 2012 में 224 रन की साझेदारी की थी, लेकिन अब नाबाद 233 रन की पार्टनरशिप के साथ पहले नंबर पर आ गए।
वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी
233 रन – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, 2023
224 रन – मो. हफीज और नासिर जमशेद बनाम भारत, 2012
223 रन – सलिम मलिक और यूनिस खान बनाम हांगकांग, 2004
214 रन – बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, 2023