भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, पूरी दुनिया की नजर शनिवार को इस मैच पर रहने वाली है। इस मैच को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट कह चुके हैं कि जो दवाब को झेलने में ज्यादा सफल रहेगा उस टीम को जीत मिलेगी यानी भारत जीतेगा या पाकिस्तान इसे लेकर सभी टिप्पणी करने से बच रहे हैं। मौजूदा वक्त में अगर देखा जाए तो टीम इंडिया में जहां वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की कमी नहीं है तो पाकिस्तान की स्थिति भी ऐसी ही है।

भारत के पास अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज हैं तो पाकिस्तान के पास भी बाबर आजम, मो. रिजवान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के पास भी ऐसे बल्लेबाज व गेंदबाज की कमी नहीं है जो मैच को पलटने की ताकत रखते हैं। अब पाकिस्तान का पलड़ा इस वक्त थोड़ा भारी नजर आता है और इसके पीछे कुछ ठोस वजह है।

पाकिस्तान लगातर खेल रहा है वनडे क्रिकेट

अगर आप याद करें तो भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला एक अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और अब ठीक एक महीने के बाद यह टीम वनडे प्रारूप खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। यानी इस बीच एक महीने तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला। अब खिलाड़ी लगातार नहीं खेल रहे हों और अगर उन्हें पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ जिसमें भारी दवाब रहता है तो इसका फर्क प्रदर्शन पर पड़ता ही है।

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो जिन एक महीने के अंदर टीम इंडिया कोई मैच नहीं खेल रही थी तो वहीं पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में थी और वहां पर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी। इस टीम ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया भी था और सबसे बड़ी बात की टीम के खिलाड़ी लय में दिख रहे थे। यानी आप अगर लगातार खेल रहे हैं तो इसका असर प्रदर्शन पर दिखता है। वहीं पाकिस्तान एक मैच खेलने के बाद भारत के खिलाफ उतरेगा और उस मैच में इस टीम को 238 रन की बड़ी जीत मिली थी।

पाकिस्तान की टीम दिख रही है ज्यादा सेटल

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यह लगभग सेटल दिख रही है और टीम में किस खिलाड़ी को क्या रोल निभाना है वह तय है। इस टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजों को लेकर भी कोई भ्रम नहीं है और इसमें बाबर आजम, मो. रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान जैसे खिलाड़ी हैं।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी क्रम खास तौर पर मध्यक्रम को लेकर कुछ साफ नहीं है। अब केएल राहुल नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह इशान किशन होंगे। किशन ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें शायद पांचवें नंबर पर आना पड़े जहां उनकी बल्लेबाजी की टेस्ट होगी। वहीं वह पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार मैदान पर उतरेंगे तो इसका दवाब होगा और वह कहीं बिखर ना जाएं। अगर ऐसा होता है तो इसका असर टीम पर पड़ेगा।

श्रेयस अय्यर पर होगा दवाब

भारत के लिए चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे जो लगभग छह महीनों के बाद इंजरी से पार पाकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे। इस दवाब वाले मुकाबले में श्रेयस कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं यह देखने वाली बात होगी, लेकिन उन पर भी इस मैच का दवाब तो जरूर होगा।

भारतीय बल्लेबाजी मुख्य रूप से कोहली और रोहित पर निर्भर

भारतीय बल्लेबाजी मुख्य तौर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर है। यह यह दोनों बल्लेबाशज चल जाते हैं तो टीम इंडिया का बेरा पार हो जाएगा। अगर यह दोनों बल्लेबाज जल्दी निपट जाते हैं तो फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में पाकिस्तान का दवाब झेलने की शायद उतनी क्षमता नहीं है जितना कि इस मैच के लिए जरूरी होना चाहिए। ऐसे में कोहली और रोहित को इस मैच में रन बनाना ही होगा।

शाहीन अफरीदी की मारक गेंदबाजी

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की गेंदबाजी के मुख्य हथियार होंगे और बाएं हाथ का यह गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। बाएं हाथ के शाहीन अफरीदी के पास ना सिर्फ गति है बल्कि वह गेंद को स्विंग भी कराते हैं और यह भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकता है। शाहीन गेंद को तेज गति के साथ अंदर की तरफ लाते हैं जिसे खेलने में रोहित शर्मा व विराट कोहली को परेशानी होती है। शाहीन के शुरुआत ओवर का सामना करने की बड़ी जिम्मदारी भी इन बल्लेबाजों पर होगी।