भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की शुरुआत खेल के दूसरे दिन हुई। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और टॉस तक नहीं हो पाया था। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनके इस फैसले पर सभी को हैरानी हुई, क्योंकि शानदार तेज गेंदबाजों वाली न्यूजीलैंड के लिए यह तोहफा जैसा था। हुआ भी लगभग ऐसा ही।

भारत ने 10 ओवर और 10 रन के भीतर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट (रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान) गंवा दिये। क्या आपको पता है कि बेंगलुरु के आसमान पर बादल छाए होने के बावजूद भारत ने पहले बल्लेबाजी क्यों चुनी? बादल छाए होने का साफ मतलब था कि खेल की शुरुआत में परिस्थितियां सीम और स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल होंगी।

IND vs NZ: बेंगलुरु में भारत के नाम होगा शर्मनाक रिकॉर्ड! टीम इंडिया ने घर पर बनाया सबसे छोटा टेस्ट स्कोर

परिस्थितियों से बखूबी वाकिफ थे रोहित शर्मा

दरअसल, रोहित शर्मा इस बात से बखूबी वाकिफ थे कि ऐसी परिस्थिति में बेंगलुरु में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत बड़ी चुनौती हो सकता है, क्योंकि पिच अंदर से सूखी और आखिरी 2 दिन उससे गेंदबाजों को टर्न मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि रोहित ने प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स (रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव) को शामिल किया है।

IND vs NZ: 55 साल बाद हुआ टीम इंडिया का इतना बुरा हाल, बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने फिर ढाया कहर

यही वजह है कि भारत ने ओवरहेड्स और पिच के ऊपरी हिस्से पर कुछ नमी के बावजूद बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। रोहित ने टॉस के समय इसका उल्लेख भी किया था। उन्होंने कहा था कि शुरुआत में पिच में नमी हो सकती है। हालांकि, भारत की पहली पारी अगर 150 रन के अंदर सिमट जाती है, तो चौथी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी करने से टीम इंडिया को कोई फायदा नहीं होगा।

भारत ने लंच तक 34 रन पर गंवाये 6 विकेट

बादलों से घिरे आसमान में बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने लंच तक 23.5 ओवर में 6 विकेट पर 34 रन बनाए। अगर टॉम ब्लंडेल ने विलियम ओ’रुरके की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच नहीं छोड़ा होता तो भारत के सात विकेट गिर सकते थे। हालात बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थे, लेकिन इस बार भारत के बल्लेबाजों को कोई रास्ता नहीं मिल पाया।

IND vs NZ: बेंगलुरु में डक हुए कोहली पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ सचिन के करीब पहुंचे

न्यूजीलैंड के लिए भी होगी मुश्किल

रोहित शर्मा का फैसला टॉम लैथम के लिए एक तरह से अच्छा ही रहा, क्योंकि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हालांकि, न्यूजीलैंड को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर भारत किसी तरह 150+ रन बना लेता है तो मेजबान टीम इस टेस्ट मैच को जीत सकती है, क्योंकि पिच काफी नम है और स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।