न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए तिलक वर्मा उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह अस्थायी रूप से चुने गए श्रेयस अय्यर बाकी दो मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे। श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम के साथ विशाखापत्तनम और उसके बाद तिरुवनंतपुरम जाएंगे। विशाखापत्तनम में चौथा टी20 28 मार्च को और 5वां टी20 तिरुवनंतपुरम में 31 जनवरी को खेला जाएगा।

तिलक वर्मा बाहर, सैमसन की लगेगी लॉटरी; श्रेयस को फिर भी बैठना पड़ेगा बाहर, क्या है कारण?

सीरीज के बाकी दोनों मैचों से भी बाहर रहेंगे तिलक

बता दें कि श्रेयस अय्यर को शुरुआती तीन मैचों के लिए ही तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज होने से पहले तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस का टीम के साथ ट्रैवल करना इस बात का इशारा है कि तिलक अभी चल रही सीरीज के लिए वापस नहीं आएंगे।

IND vs NZ: संजू सैमसन को मिला सीनियर्स का सपोर्ट, रहाणे ने चौथे टी20 के लिए इशान किशन को किया प्लेइंग XI से बाहर

तिलक का बाहर होना संजू के लिए अच्छी खबर

तिलक वर्मा का बाकी दो मैचों के लिए टीम से बाहर होना कहीं न कहीं संजू सैमसन के लिए अच्छी खबर है क्योंकि संजू को लेकर कल से ही यह चर्चाएं थी कि उन्हें अब आगे सीरीज के बाकी मैचों में मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि तिलक वर्मा की वापसी हो सकती है, लेकिन अब तिलक के बाहर रहने से चयनकर्ता संजू पर ही भरोसा जता सकते हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर को भी मौका दिए जाने की संभावना है। श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2023 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है।

3 फरवरी को टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे तिलक

तिलक वर्मा को लेकर ताजा अपडेट यही है कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। राजकोट में सर्जरी के बाद से अभी वह बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। तिलक ने रिहैब प्रोसेस शुरू कर दिया है और वह टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। BCCI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तिलक 3 फरवरी को पूरी तरह फिट होने के बाद मुंबई में टीम से जुड़ेंगे। यह मैच ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के वार्म-अप मैच से पहले होगा।