IND VS NZ Semi Final: आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की 70 रन की जीत में मोहम्मद शमी के 7 विकेट और विराट कोहली का रिकॉर्ड 50वां वनडे शतक मुख्य आकर्षण रहे। भारत की जीत पर बधाइयों का तांता लग गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीम इंडिया को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी।

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए फाइनल पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं!’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की विशेष रूप से सराहना की।

शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण और खास रहा सेमीफाइनल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत और भी खास हो गया है। इस मैच और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को आने वाली पीढ़ियां क्रिकेट प्रेमी याद रखेंगी। अच्छा खेले शमी!’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी।

जय शाह ने कहा कि फाइनल तक की राह ‘मेन इन ब्लू’ के लिए किसी शानदार सफर से कम नहीं है। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की उनके बहुमूल्य प्रदर्शन के लिए सराहना की।

भारतीय टीम का सनसनीखेज प्रदर्शन: जय शाह

जय शाह ने एक्स (X) पर पोस्ट किया, ‘#CWC2023 (विश्व कप 2023) में #TeamIndia (भारतीय टीम) का क्या सनसनीखेज प्रदर्शन! फाइनल तक की राह किसी शानदार सफर से कम नहीं रही। हमारे लड़के बड़े मंच पर चमके हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी नींव रखी और महान विराट कोहली ने अपना ऐतिहासिक 50वां एकदिवसीय शतक बनाया। श्रेयस अय्यर ने अपने विस्फोटक शतक से फिर साबित कर दिया कि क्यों वह पावर-हिटिंग में एक ताकतवर खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण प्रयास समान रूप से सराहनीय थे।’