India vs New Zealand 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी ही ज्यादातर सुर्खियों में रहते हैं, जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज (Opener) शिखर धवन को खिलाड़ी और कप्तान (Captain) के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह तारीफ नहीं मिलती जिसके वह हकदार हैं।

न्यूजीलैंड में 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे शिखर धवन ने ऑकलैंड में शुक्रवार 25 नवंबर 2022 को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंद में 72 रन की पारी खेली। धवन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की।

बाएं हाथ के बल्लेबाज (Left Hand Batter) शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पारी से प्रभावित शास्त्री ने प्रसारक ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर कहा, ‘वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह जिस प्रशंसा का हकदार हैं, उन्हें नहीं मिलती। ईमानदारी से कहूं तो ‘स्पॉटलाइट’ (आकर्षक का केंद्र) विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ही रहती है। हालांकि, अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (ODI Cricket Record) को देखेंगे तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी, जिसमें उसने शीर्ष टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकॉर्ड हैं।’

रवि शास्त्री ने कहा कि 36 साल के इस सलामी बल्लेबाज के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजों के खिलाफ सफलता हासिल करने के लिए सभी तरह के शॉट्स हैं। रवि शास्त्री ने कहा, ‘शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर पैदा होता है। वह नैसर्गिक रूप से स्ट्रोक्स खेलने वाला खिलाड़ी है, उसके पास शीर्ष स्तरीय तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए सभी तरह के शॉट्स हैं, जैसे पुल शॉट, कट शॉट और ड्राइव शॉट।

रवि शास्त्री ने धवन को उनके शुरुआती वर्षों में ‘गन प्लेयर’ करार दिया था। अपनी बात जारी रखते हुए शास्त्री बोले, ‘जब गेंद बल्ले पर आती है तो वह इन्हें खेलना पसंद करता है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में उसका अनुभव काफी फायदेमंद होगा। काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि खेल के इस प्रारूप में उनका (धवन का) अनुभव काफी महत्वपूर्ण होगा।’

धवन के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 6500 से ज्यादा रन हैं। यह पहली बार नहीं है जब शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वह इससे पहले भी भारतीय टीम (Team India) की अगुआई कर चुके हैं जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2-1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से अच्छे नतीजे हासिल किए थे। शिखर धवन को हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी सौंपी गयी थी।