World Cup 2023,India vs New Zealand: आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5 मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंची। इस जीत के साथ ही 20 साल सूखा खत्म हुआ। भारत 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से जीता है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए। रचिन रविंद्र 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों के अलावा विल यंग (17 रन) और ग्लेन फिलिप्स (23 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन दिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने महंगे रहे। उन्होंने 10 ओवर में 73 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में सफल रहे। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई। सूर्यकुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया। मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
274/6 (48.0)
New Zealand
273 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 21 )
India beat New Zealand by 4 wickets
India vs New Zealand ICC ODI World Cup 2023 Live Update in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के सामने हार्दिक पंड्या का विकल्प तलाशने की चुनौती
मोहम्मद शमी 11वां ओवर लेकर आए। उनकी पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने बैकवर्ड पॉइंट पर रचिन रवींद्र का आसान सा कैच टपका दिया। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन है। रचिन रवींद्र के 23 गेंद में 12 रन हैं। डेरिल मिशेल के 7 गेंद में 7 रन हैं।
मोहम्मद शमी 9वां ओवर लेकर आए। उन्होंने विश्व कप 2023 में अपने पहले मैच की पहली गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर दिया। विल यंग 27 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए। विल यंग की जगह डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर 3 रन लेकर अपना खाता खोला। रचिन रवींद्र ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में 26/2
छह ओवर का खेल हो चुका है। न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है। विल यंग के 20 गेंद में 16 रन हैं। विल यंग अब तक 3 चौके लगा चुके हैं। रचिन रवींद्र के 13 गेंद में 2 रन हैं। दोनों के बीच 21 गेंद में सिर्फ 9 रन की साझेदारी हुई है।
सिराज ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने डेवोन कॉनवे को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। डेवोने कॉनवे ने 9 गेंदें खेलीं, लेकिन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। डेवोन कॉनवे की जगह रचिन रवींद्र बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
तीसरा ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए। उनके ओवर की पहली गेंद पर ही विल यंग ने चौका जड़ दिया। विल यंग के शॉट को सिराज ने रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। दूसरे छोर पर खड़े डेवोन कॉनवे का अब तक खाता नहीं खुला है।
दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। विल यंग ने उनकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए, लेकिन दूसरी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर अपना और न्यूजीलैंड का खाता खोला।
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए। डेवोन कॉनवे बुमराह के ओवर में अपना और टीम का खाता नहीं खोल पाए। एक ओवर के बाद न्यूजीलैंड का खाता नहीं खुला।
भारत ने इस मैदान पर अब तक 4 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें से उसने 2 में जीत हासिल की है, जबकि दो में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद रोहित ने बताया कि हार्दिक पंड्या बाहर हैं। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। सूर्यकुमार इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेंगे। शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है।
1566 दिन!! अब 1566 दिन हो गए हैं जब मैनचेस्टर की शाम को मार्टिन गप्टिल के स्क्वायर लेग से थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी रन-आउट हो गए थे, जिसने एक अरब लोगों के सपनों को तोड़ दिया था। चार साल बाद अब भारत और न्यूजीलैंड एकदिवसीय विश्व कप में फिर एक-दूसरे के आमने-सामने हों, क्या इस बार भारतीय टीम पिछली हार का बदला ले पाएगी। जानने के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। मैच की ड्रीम11 के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप के इतिहास में 9 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से 5 मौकों पर कीवी टीम मेन इन ब्लू से बेहतर रही है, जबकि मेजबान टीम ने तीन बार जीत हासिल की है।
मोहम्मद शमी ने थोड़ी देर पहले ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अपना रन अप चिह्नित किया। वह इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं।
(सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
भारत को हरफनमौला हार्दिक पंड्या की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वह बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव या मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। इस बीच, न्यूजीलैंड को अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना भारत के खिलाफ उतरना होगा। केन विलियमसन की अंगुली में गंभीर चोट लग गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी टॉम लैथम ने कप्तान की भूमिका निभाई थी।
शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल की अंतिम 6 पारियां 50, नाबाद 45, 13, 208, नाबाद और 112 रन की रहीं। शुभमन गिल शीर्ष क्रम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेम्पो सेट करने की कोशिश करेंगे।
यह पोस्टर दर्शा रहा है कि भारतीय प्रशंसक पिछली वनडे विश्व कप यानी 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को अब तक नहीं भूले हैं।
(सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
जहां तक नजर गेट 2 के बाहर जाती है नीले रंग की जर्सियां ही दिखाई दे रही हैं। धर्मशाला में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। स्टेडियम में प्रवेश के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हैं। ये लाइन पास के मुख्य विश्वविद्यालय गेट तक फैली हुई है। यह याद रखना जरूरी है कि इस टूर्नामेंट में धर्मशाला (23 हजार) सबसे कम क्षमता वाला आयोजन स्थल है।
(सोर्स- द इंडियन एक्सप्रेस)
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत के बावजूद 6 विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया। रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: आठ, सात और सात विकेट से आसान जीत दर्ज की। टीम ने अपने चारों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। टूर्नामेंट में अब तक उसने निचले मध्यक्रम और निचले क्रम की परीक्षा नहीं हुई है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से रौंदने के बाद नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया। टीम ने अपने अगले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ भी क्रमश: आठ विकेट और 149 रन की आसान जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत की सबसे बड़ी चिंता चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन तलाशना होगी।
