भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों को 285 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से केएल राहुल एकमात्र शतकवीर रहे। उन्होंने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उनके शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। राहुल ने जब यह छक्का मारा तो उस वक्त वह 96 रन पर थे।
केएल राहुल ने 26 महीने का सूखा किया खत्म
केएल राहुल का वनडे करियर में यह 8वां शतक था। अपने करियर की 85वीं पारी में उन्होंने इस सेंचुरी को पूरा किया। राहुल के लिए यह शतक कितना स्पेशल था यह उनके सेलिब्रेशन से भी पता चला गया था। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद सीटी बजाकर सेंचुरी सेलिब्रेट की। इस शतक के साथ ही उन्होंने 26 महीने के उस सूखे को खत्म किया जो नवंबर 2023 के बाद से था। दरअसल, राहुल के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में नवंबर 2023 के बाद से कोई सेंचुरी नहीं आई थी। आखिरी शतक उन्होंने 2023 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 102 रन की पारी खेली थी।
राहुल ने 18 पारियों के बाद जड़ा शतक
12 नवंबर 2023 को नीदरलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने जो आखिरी वनडे सेंचुरी लगाई थी उसके बाद से राहुल 17 पारियां खेल चुके थे, लेकिन उनके बल्ले से शतक नहीं आया था। आखिर 18 पारियों के बाद यह सूखा खत्म हुआ। इस बीच में राहुल ने 17 पारियों में सिर्फ 3 ही हाफ सेंचुरी भी लगाई थी और 66 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर था जो उन्होंने 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल का दूसरा शतक
राजकोट वनडे में केएल राहुल जब 5 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे तो उस वक्त भारत बहुत अच्छी स्थिति में नहीं था। उप कप्तान श्रेयस अय्यर (8) के विकेट के बाद केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। राहुल ने 5 गेंद खेली ही थी कि विराट कोहली 23 रन बनाकर बोल्ड हो गए। कोहली जब आउट हुए उस वक्त टीम का स्कोर 118/4 था। इसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केएल राहुल की थी। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर स्कोर को धीरे-धीरे चलाया। राहुल ने 52 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था। राहुल की यह सेंचुरी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी सेंचुरी थी।
राजकोट वनडे में केएल राहुल के अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 24 तो विराट कोहली ने आज 23 रन बनाए। जडेजा 44 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
