वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी तो टीम इंडिया को पहला झटका तब लगा जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए। इस मैच में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी थी, क्योंकि इससे पहले सभी पांच मैचों में टीम इंडिया ने चेज किया था और सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज किया था। छठे मैच में जैसे ही टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आए कई भारतीय दिग्गज पूरी तरह से फेल हो गए और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 229 रन ही बनाए। बटलर ने जो सोचकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था उनकी वह रणनीति पूरी तरह से सफल हुई।
फेल हुए कोहली, गिल और श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीन शीर्ष बल्लेबाजों में से विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इंग्लिश गेंदबाज उन पर पूरी तरह से हावी दिखे। विराट कोहली तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए 9 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। वहीं रोहित के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल भी इंग्लिश गेंदबाजों की चुनौती का सामना नहीं कर पाए और 9 रन पर पवेलियन लौट गए।
इस वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर के पास इंग्लैंड के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका था, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठान से चूक गए और 4 रन पर आउट हो गए। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की अहम पारी खेली और काफी संघर्ष किया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने वनडे प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर इस मैच में बनाया और 49 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अच्छी भूमिका निभाई। यहां पर केएल राहुल का जिक्र करना जरूरी हो जाता है जिन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान रोहित के साथ 91 रन की साझेदारी करके टीम को बीच में बखूबी संभालने का काम किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और बेहद प्रभावी साबित हुए। भारत के जो 9 विकेट गिरे उसमें जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए, लेकिन अन्य 8 विकेट में तेज गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले ने तीन, क्रिस वोक्स ने दो जबकि मार्क वुड ने एक विकेट लिया। वहीं स्पिनर आदिल राशिद को दो सफलता मिली।