वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पूरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आ रही है और आलम यह है कि यह टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने की कगार पर है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि 4 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो यह टीम अब तक खेले 5 लीग मैचों में सभी मुकाबले जीते हैं। अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ लखनऊ में रविवार को होना है और किसे जीत मिलेगी यह कहना तो मुश्किल होगा क्योंकि इंग्लैंड वापसी के लिए बेताब होगा तो वहीं भारत अंकतालिका में खुद को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर भारी
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैचों की बात करें तो यहां पर इंग्लिश टीम का पलड़ा आंकड़ो में थोड़ा भारी नजर आता है। दोनों देशों के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल किया है तो एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था। वहीं दोनों देशों के बीत खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो अब तक खेले गए 106 मैचों में भारत को 57 में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड की टीम को 44 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और दो मुकाबले टाई रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच पहला मैच 1975 में हुआ था और तब इंग्लैंड की टीम ने 202 रन से बड़े अंतर से भारत को हराया था। वहीं साल 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था और इस सीजन में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी। 1987 में इंग्लैंड ने फिर से वापसी की और भारत को 35 रन से हरा दिया जबकि 1992 में इंग्लैंड को 9 विकेट से जीत मिली। इसके बाद भारत ने 1999 में 36 रन से और 2003 में 82 रन से इंग्लैंड को हराया था तो वहीं 2011 में भारत ने जब दूसरी बार खिताह जीता था उस साल दोनों देशों के बीच मैच टाई रहा था। 2019 में जब इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी उस सीजन में भारत को 31 रन से हार मिली थी।
भारत-इंग्लैंड का वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला
1975- इंग्लैंड 202 रन से जीता
1983- भारत 6 विकेट से जीता
1987- इंग्लैंड 35 रन से जीता
1992- इंग्लैंड 9 रन से जीता
1999- भारत 36 रन से जीता
2003- भारत 82 रन से जीता
2011- मैच टाई रहा
2019- इंग्लैंड 31 रन से जीता
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।