Ranji Trophy 2024-25: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के ठीक बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी घरेलू स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे जिसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले इन सभी खिलाड़ियों में से ज्यादातर बल्लेबाज रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाने के लिए तरसते दिखे जिसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल भी थे। पंत और राहुल वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में इन दोनों में से किसी एक को ही जगह मिलने की संभावना है ऐसे में दोनों के लिए रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाना जरूरी था, लेकिन दोनों खराब फॉर्म के साथ इस टूर्नामेंट में एंट्री करेंगे।

केएल राहुल नहीं बना पाए रन

केएल राहुल वनडे सीरीज से ठीक पहले रणजी के इस सीजन में कर्नाटक के लिए खेलते नजर आए और हरियाणा के खिलाफ वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में केएल राहुल जहां 37 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं दूसरी पारी में वो 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो वो दिल्ली के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में एक रन तो वहीं दूसरी पारी में 17 रन ही बना पाए थे। इन दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी इस पर सबकी नजर बनी रहेगी।

केएल राहुल और ऋषभ पंत ना सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे बल्कि इसके ठीक बाद दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इनके पास अब वनडे सीरीज के दौरान अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने का बेहतरीन मौका होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी तो वहीं तीसरा मैच 12 फरवरी को होगी। इस वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इसमें भारत को दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है और दोनों देशों के बीच ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

इस बीच आपको बता दें कि 43 साल के युवराज सिंह एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। वो इस लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।