IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही भारत 3-1 से इस टी20 सीरीज को सील कर चुका है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो मेहमान टीम को हराकर सीरीज को 4-1 से जीतें। ये भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का होम ग्राउंड है तो वहीं जोस बटलर ने भी इस मैदान पर आईपीएल में खूब रन बनाए हैं।
मोर्कल ने शमी को पांचवें मैच में खिलाने की बात कही
मुंबई में होने वाले मुकाबले के रिजल्ट से सीरीज के नतीजे पर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जो टीम जीतेगी उसके आंकड़े मजबूत होंगे। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस मैच में दोनों टीमों मेंं कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इससे पहले भारत को पुणे में जीत मिली थी, लेकिन कनकशन सब्सटीट्यूट विवाद के कारण ये जीत थोड़ी फीकी पड़ गई थी। शिवम दुबे के हेलमेट पर पहली पारी में चोट लगने के बाद वह मैदान पर नहीं उतर सके, जिसके बाद भारत ने उनकी जगह हर्षित राणा को उतारने का फैसला किया। राणा को मैच में उतारने को लेकर जोस बटलर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और इसे सही फैसला नहीं बताया था।
अब सबकी नजर पांचवें मैच पर है कि इसका नतीजा क्या होता है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने लगभग पुष्टि कर दी है कि मोहम्मद शमी अंतिम टी20 मुकाबले में खेलेंगे। अगर शमी खेलते हैं तो इस बात की संभावना है कि अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है। मोर्कल ने शमी के बारे में बात करते हुए कहा कि शमी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वॉर्म-अप के दौरान उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं होता। उन्हें शायद अगले मैच में मौका मिलेगा और हमें देखेंगे कि चीजें कैसे आगे बढ़ती है। हम उन्हें ग्रुप में देखकर काफी खुश हैं।
इस बीच आपको बता दें कि 43 साल के युवराज सिंह एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। वो इस लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।