Ind vs Eng 3rd test match: इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल के ध्रुव जुरैल को तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और इस मैच की पहली पारी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। ध्रुव जुरैल को कड़े संघर्ष के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया, लेकिन इग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए। जुरैल ने पहली पारी में आठवें विकेट के लिए आर अश्विन के साथ अच्छी साझेदारी भी की और टीम के स्कोर को मजबूत बनाने में अच्छी भूमिका निभाई। वहीं जुरैल ने पहली पारी में खेली अपनी इनिंग के दम पर 30 साल पुराना नयन मोंगिया का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

ध्रुव जुरैल ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 शानदार छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन की अच्छी पारी खेली और उन्होंने इस दौरान 104 गेंदों का सामना किया। उन्होंने आठवें विकेट के लिए अश्विन के साथ मिलकर टीम के लिए अहम 77 रन की साझेदारी भी निभाई। इस पारी में खेले 46 रन की पारी के दम पर ध्रुव जुरैल ने नयन मोंगिया द्वारा बनाया गया 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और बतौर विकेटकीपर टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।

नयन मोंगिया ने साल 1994 में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट मैच की पहली पारी में डेब्यू करते हुए 44 रन की पारी खेली थी। विकेटकीपर के रूप में भारत की तरफ से अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे बड़ी इनिंग खेलने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2023 में सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे नंबर पर दिलावर हुसैन हैं जिन्होंने 1934 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 59 रन बनाए थे।

भारत के विकेटकीपर के रूप में पहली टेस्ट पारी में सर्वोच्च स्कोर

101 रन – केएल राहुल बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन- 2023
59 रन – दिलावर हुसैन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता- 1934
46 रन – ध्रुव जुरेल बनाम इंग्लैंड, राजकोट- 2024
44 रन – नयन मोंगिया बनाम श्रीलंका लखनऊ- 1994