भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा वनडे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब सीरीज का निर्णायक यानि फाइनल मुकाबला 28 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले मैच में 66 रन से जीती थी।
टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए। इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में 4 विकेट पर 337 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 112 गेंद पर 124 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली। जेसन रॉय ने 52 गेंद पर 55 रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन 21 गेंद पर 27 और डेविड मलान 23 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 108, ऋषभ पंत ने 77 और विराट कोहली ने 66 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद पर 35 रन बनाए। उन्होंने 4 छक्के लगाए। रोहित शर्मा 25 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में शतक से चूकने वाले शिखर धवन 4 रन ही बना सके। क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 12 रन बनाए।
धोनी आईपीएल के बेस्ट विकेटकीपर, सबसे ज्यादा कैच लेने में सुरेश रैना-विराट कोहली टॉप-5 में शामिल
भारत ने इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया ने जीता था। इंग्लैंड के इस दौरे में पहली बार ऐसा हुआ है, जब टेस्ट या टी20 की तरह सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हारी नहीं है।
IPL 2021 से पहले स्टार स्पिनर ने सुनाया दिल का हाल, देखें Video
[ie_ipl_scorecard match_id=49848]
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब सीरीज का निर्णायक यानि फाइनल मुकाबला 28 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले मैच में 66 रन से जीती थी।
35वें ओवर में 285 रन पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने बेन स्टोक्स को 99 रन पर पवेलियन भेजा। कोहली ने उनका कैच लिया। अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड को दो झटके दिए। उन्होंने बेयरस्टो और कप्तान जोस बटलर को आउट किया। बेयरस्टो ने 112 बॉल पर 124 रन बनाए। बटलर खाता भी नहीं खोल सके। 287 रन पर इंग्लैंड 4 विकेट गंवा चुकी।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शतक से चूक गए हैं। उन्हें 99 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। स्टोक्स ने 52 गेंद पर 99 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए। जॉनी बेयरस्टो 109 गेंद पर 123 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जेसन रॉय ने बेयरस्टो के साथ 102 बॉल पर 110 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस तरह यह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 13 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन गई है। रॉय-बेयरस्टो की जोड़ी ने अब तक 47 पारियों में ओपनिंग की। उन्होंने जो रूट और ओएन मोर्गन की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। रूट और मोर्गन ने 75 पारियों में 12 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
जेसन रॉय ने अपनी 19वीं वनडे फिफ्टी लगाई। वे 52 बॉल पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रॉय को रोहित शर्मा के थ्रो पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रनआउट किया। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
ऋषभ पंत ने वनडे में दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 40 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। टॉम करन ने ही उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और 7 छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर हैं।
लोकेश राहुल वनडे में 5वां शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 114 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। टॉम करन की बॉल पर टॉपले ने उनका कैच लिया। राहुल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर उतरे हैं। दूसरे छोर पर ऋषभ पंत जमे हैं।
इंग्लैंड के हरफनमौलाा बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण मैदानी अंपायरों ने आधिकारिक चेतावनी दी । यह घटना चौथे ओवर की है जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया । मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा ने कप्तान जोस बटलर को चेताया । उन्होंने इसी ओवर में स्लिप में रीसे टॉपली की गेंद पर शिखर धवन का कैच भी लपका । कोरोना महामारी के बाद खेल बहाल होने पर आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है । स्टोक्स को दूसरी बार यह चेतावनी मिली है । उन्होंने अहमदाबाद में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दौरान भी गेंद पर लार लगाया था ।
विराट कोहली 79 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए। वनडे करियर में उन्होंने अपनी 62वीं फिफ्टी लगाई। आदिल राशिद ने वनडे में उन्हें तीसरी बार शिकार बनाया। कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 बॉल पर 121 रन की पार्टनरशिप की।
विराट कोहली ने वनडे करियर में अपनी 62वीं और राहुल ने 10वीं फिफ्टी लगाई। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हुई। इन दोनों ही दिग्गजों ने पहले वनडे में भी फिफ्टी लगाई थी। तब कोहली ने 56 और राहुल ने 62 रन की पारी खेली थी।
विराट कोहली ने वनडे करियर में अपनी 62वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
मैच में कोहली को एक जीवनदान मिला। 22वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने कोहली का कैच छोड़ा। यह आदिल राशिद का ओवर था। इस समय कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे थे।
कोहली को रन के लिए पिच के डेंजर जोन में दौड़ने पर अंपायर ने वॉर्निंग दी। यह वाकया 16वें ओवर की पहली बॉल के बाद हुआ। टॉम करन की बॉल पर कोहली ने एक रन लिया। इसके बाद अंपायर ने कोहली के पास आकर वॉर्निंग दी।
भारत को 9वें ओवर में दूसरा झटका लगा। रोहित शर्मा सैम करने के ओवर की चौथी गेंद पर आदिल रशीद के हाथों कैच हो गए। रोहित ने 25 गेंद में 25 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए। रोहित की जगह केएल राहुल क्रीज पर आए हैं। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 37 रन है। ऐसे में विराट और राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
भारत को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। रीसे टॉपले ने ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन को बेन स्टोक्स के हाथों दूसरी स्लिप पर कैच कराया। स्टोक्स ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। धवन 17 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने सैम करन को चौका जड़ा। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 13 रन था। रोहित ने 8 रन बनाए थे। विराट का खाता नहीं खुला था।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड के लिए पहला ओवर सैम करन लेकर आए। रोहित ने दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। धवन ने आखिरी गेंद पर 3 रन लिए। दूसरा ओवर रीसे टॉपले ने फेंका। इस ओवर में धवन और रोहित एक-एक रन ही बना पाए। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 6 रन था। धवन ने 4 और रोहित ने 2 रन बनाए थे।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, आदिल राशिद, टॉम करन, रीस टॉपले।
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
सीरीज का पहला मैच भारत ने 66 रन से जीता था। टीम इंडिया यदि यह मैच जीतती है तो वह घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करेगा। भारत ने घरेलू मैदान पर मार्च 2006 में वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 5-1 से हराया था। उसके बाद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती है।
टीम इंडिया ने पिछली बार जनवरी 2017 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 29 साल से द्विपक्षीय वनडे सीरीज में नहीं हारी है। मौजूदा सीरीज जीतने के साथ ही यह रिकॉर्ड भी कायम रहेगा। पिछली बार इंग्लैंड ने दिसंबर 1984 में 4-1 से सीरीज जीती थी।