INDIA vs AUSTRALIA ODI series: एशिया कप 2023 का टाइटल जीतने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले बेहद मजबूत कंगारू टीम के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसके जरिए टीम इंडिया ना सिर्फ अपने बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करेगी बल्कि अपनी तैयारियों को भी पूरी तरह से परखेगी।
इस वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे और उनकी जगह टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। इस स्थिति में कंगारू टीम के खिलाफ शुभमन गिल के साथ कौन भारतीय पारी की शुरुआत करेगी साथ ही इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए कौन सबसे बड़ा थ्रेट हो सकता है इसके बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर और जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 एक्सपर्ट अमित मिश्रा ने बात की।
शुभमन गिल के साथ केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत
अमित मिश्रा से पूछा गया कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत क्या खुद केएल राहुल करेंगे या फिर इशान किशन को मौका दिया जाएगा। इसे बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस वनडे सीरीज में गिल के साथ केएल राहुल ही भारत के लिए ओपन करेंगे क्योंकि इशान किशन कि सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं और इसकी वजह से ही वह टीम में हैं। हम उन्हें ऊपर खिला सकते हैं क्योंकि आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिए ओपन करते हैं जबकि स्टेट टीम के लिए मध्यक्रम में (नंबर 3 या 4) बल्लेबाजी करते हैं। उनकी जो शुरुआत हुई थी वह मध्यक्रम से ही हुई थी और अभी भी वो भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में ही खेल रहे हैं, ओपन नहीं कर रहे।
उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल ही ओपन करेंगे क्योंकि उनके करियर की शुरुआत बतौर ओपनर ही हुई थी, लेकिन एक चीज जो काफी अच्छी है वह यह जो मैंने पिछले चार-पांच साल के अंदर देखी है कि वह भी फ्लैसिबल हैं। वह चार या पांच नंबर पर भी खेलते हैं क्योंकि आपने एशिया कप में भी अभी आपने देखा कि इंजरी से वापसी के बाद उन्होंने शतक लगाया और मैं काफी खुश हुआ उनको देखकर। इंजरी के बाद उन्होंने शतक लगाया और यह भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा है कि वह फॉर्म में हैं साथ ही उनका आत्मविश्वास भी इस वक्त काफी हाई है।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी है भारत के लिए सबसे बड़ा थ्रेट
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए कौन सबसे बड़ा थ्रेट होगा इसके बारे में अमित मिश्रा ने कहा कि बल्लेबाजी में तो कोई नहीं बल्कि गेंदबाजी में उनकी फास्ट बॉलिंग साइड काफी अच्छी है और इससे थोड़ा बचकर रहना होगा और संभलकर खेलना होगा क्योंकि शुरू में उनके तेज गेंदबाजों के पास विकेट लेने की जो क्षमता है साथ ही पुरानी गेंद से भी उनके तेज गेंदबाज विकेट निकालना जानते हैं। इसके अलावा जो सबसे अच्छी बात मुझे लगती है जो भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकती है वह उनकी लास्ट बॉल तक जो लड़ने की काबिलियत है।
अमित मिश्रा ने कहा कि यह जो सीरीज भारत को मिली है वह बहुत ही शानदार सीरीज है क्योंकि यह आपके ऐसी सुचिएशन में बार-बार डालेंगे जैसी स्थिति आपको वर्ल्ड कप में मिलने वाली है। कभी आपके विकेट गिरेंगे, कभी वो अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो आप कोशिश करेंगे कि कैसा हमें उनके विकेट गिराने हैं, प्रेशर टाइम पर क्या करना है। यह भारत के लिए कोई टाइमपास वाली सीरीज नहीं है बल्कि यह ऐसी सीरीज है जिसमें आपको वर्ल्ड कप के लिए पूरी तैयारी करने का मौका मिलेगी और भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की फास्ट बॉलिंग साइड सबसे बड़ी थ्रेट है।