IND vs AUS T20 World Cup 2021 Warm Up Match: भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तैयारियां दुरुस्त करने उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भारत के पास आखिरी मौका होगा अपने सभी हाथ आजमाने के लिए।
ये भारत का दूसरा अभ्यास मैच है, इससे पहले विराट ब्रिगेड ने इंग्लैंड को मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी न्यूजीलैंड को हराकर आई है। गौरतलब है कि भारत को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना पहला मुकाबला खेलना है।
IND vs AUS T20 World Cup 2021 Warm Up Match: यहां देखिए मैच का लाइव स्कोर
कब और कहां होगा ये मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वॉर्म-अप मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी और टॉस का वक्त है 3 बजे।
कहां और कैसे देखें मैच की लाइव अपडेट्स?
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपको हॉटस्टार पर मिलेगी। वहीं लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रहे सकते हैं।
T20 World Cup 2021: यहां देखिए पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल
आज के मुकाबले में रोहित शर्मा मैदान पर उतर सकते हैं। आपको बता दें पिछले मुकाबले में रोहित नहीं खेले थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी नजरें होंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर का खराब फॉर्म जारी है। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उनके पास फॉर्म वापस पाने का आज आखिरी मौका है।
ये हैं दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
