टी20 वर्ल्ड कप की आज से यूएई और ओमान में शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मुकाबले 23 अक्टूबर से खेले जाएंगे। जबकि 17 अक्टूबर यानी आज से क्वालीफायर राउंड की शुरुआत होगी। आज दो क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे।
पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे ओमान और पापुआ न्यू गीनिया (पीएनजी) के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला खेला जाएगा शाम 7.30 बजे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें से टॉप-8 टीमें पहले से ही सुपर 12 में क्वालीफाई हैं। जबकि 8 टीमें क्वालीफायर खेल रही हैं जिसमें से 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।
क्या है पूरे टूर्नामेंट का फॉर्मेट?
आपको बता दें कि सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आठ टीमें पहले राउंड में क्वालिफायर मुकाबले खेलती नजर आएंगी। इन आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी। आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में हैं जबकि ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में होंगे।
इसके अलावा लीग स्टेज के लिए ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 (ग्रुप ए की टॉप टीम) और बी2 (ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम) होंगी।
वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 (ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम) और बी1 (ग्रुप बी की टॉप टीम) होंगी।
यहां देखिए पूरा शेड्यूल
ग्रुप 1 के मुकाबले:-

ग्रुप 2 के मुकाबले:-

कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले ?

कब-कब मैदान पर उतरेगी विराट ब्रिगेड?
- 24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7.30 बजे, दुबई)
- 31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड (शाम 7.30 बजे, दुबई)
- 3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान (शाम 7.30 बजे, अबु धाबी)
- 5 नवंबर – भारत बनाम बी1 (शाम 7.30 बजे, दुबई)
- 8 नवंबर – भारत बनाम ए2 (शाम 7.30 बजे, दुबई)
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर से मेन लीग स्टेज की शुरुआत होगी औऱ 24 अक्टूबर को होगा भारत औऱ पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला। 14 नवंबर को दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।