भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार (4 दिसंबर) को 11 रन से हरा दिया था। मैच के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई थी। रविंद्र जडेजा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी बुरी खबर आई है। टीम के ऑलराउंडर एश्टन एगर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच का मेडिकल टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। फिंच के भी खेलने पर संशय बरकरार है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘एगर चोट की वजह से बाकी बचे हुए दो टी20 मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। एगर की जगह पर नाथन लियोन टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। पहले मैच में चोटिल होने के बाद फिंच का स्कैन करवाया गया है। स्कैन के नतीजे आने का इंतजार है और उसके बाद ही उनके टी20 सीरीज में खेलने पर फैसला हो पाएगा।’’ एगर सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। कंगारू टीम ने मिशेल स्वीपसन को मौका दिया था। स्वीपसन ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच अगर सीरीज से बाहर हो जाएंगे तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा। कप्तानी को लेकर टीम को माथापच्ची करनी होगी। उपकप्तान पैट कमिंस टी20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं। दूसरे उप-कप्तान एलेक्स कैरी पहले मैच में बाहर थे। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल या स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। मैक्सवेल बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में टीम पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। दूसरी ओर, स्मिथ बॉल टैंपरिंग मामले में बैन लगने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे।

भारतीय टीम की बात करें तो जडेजा के बाहर होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी किया था। बोर्ड ने कहा था, ‘‘इनिंग्स ब्रेक के दौरान बोर्ड की मेडिकल टीम ने जडेजा की जांच की। उन्हें अभी अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है, अगर जरूरी हुआ तो उन्हें अगले स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। शार्दुल वनडे टीम का हिस्सा थे।’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 6 दिसंबर (रविवार) को खेला जाएगा।