भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ दो टी20 और पांच वनडे मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला विशाखापट्नम में 24 जनवरी को खेला जाएगा। विश्व कप से पहले इन दोनों टीमों के बीच यह आखिरी सीरीज है। दोनों टीम का सामना कई बार एक दूसरे से हुआ है। जाहिर है जब एक दूसरे से आमना सामना होगा तो रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे ही । ऐसे में हम आपको बता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान दिलचस्प आंकड़ों के बारे में।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2007 से 2018 तक कुल 18 टी20 मुकाबले खेले गए है जिसमें भारत को 11 मैचों में जीत मिली है वहीं ऑस्ट्रेलिया को 5 बार फतह हासिल हुई है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

-रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेलने के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने 18 टी20 मैच खेले हैं।

-सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के मामले में विराट कोहली का नाम सबसे आगे है।उन्होंने 14 टी-20 मैच में 61 के औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट142.59 का रहा है।

-सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है। उन्होंने 9 मैच में21.33 के औसत से 12 विकेट लिए हैं।

– विराट कोहली ने रन के मामले में ही नहीं कैच पकड़ने के मामले में भी आगे है। उन्होंने 14 मैच में 8 कैच पकड़े हैं।

– विकेट के पीछे कमाल करने का नाम अगर लेना हो तो स्वाभाविक है कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया जाएगा। जी हां, उन्होंने 15 मैच में 15 खिलाड़ियों को आउट किया है।इस दौरान उन्होंने 9 कैच पकड़े हैं और पांच स्टंप आउट किए हैं।

– शेन वॉटसन को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर एक खास रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच के दौरान एक ही शतक लगा है और वह शतक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉट्सन के नाम दर्ज है।

-सबसे ज्यादा टीम स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड भारत के नाम है भारत ने 10 अक्टूबर 2013 को राजकोट में खेले गए मैच में 4 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने इस मैच में यह टारगेट चेज करते हुए बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच ने 52 गेंद में 89 रन बनाए थे जबकि युवराज सिंह ने 35 गेंद में 77 रन की आक्रामक पारी खेली थी।